Best Dosti Shayari in Hindi | बेस्ट दोस्ती शायरी

Best Dosti Shayari in Hindi | बेस्ट दोस्ती शायरी

 Best Dosti Shayari 2022 – इस दुनिया में दोस्ती का रिश्ता सबसे खास रिश्तो में से एक माना गया है। अगर आपके पास कुछ अच्छे दोस्त हैं तो आप अपनी दोस्ती और भी गहरी और खास बनाने के लिए अक्सर लोग instagram पर दोस्ती शायरी सर्च करते हैं आपने खास दोस्त को कुछ लाइन डेडिकेट करने के लिए। यदि आप भी आपने दोस्त के लिए कुछ ढूंढ रहे हैं और नीचे दिए गए शायरी को ज़रूर पढ़े।

लगता है मेरी भी किस्मत बहुत

खास हैं तभी तो तुम जैसा

यार मेरे साथ हैं। दोस्ती शायरी 

 

दोस्ती के बाद मोहब्बत हो सकती है,

मगर मोहब्बत के बाद दोस्ती नहीं हो

सकती। #Dosti Shayari 


दोस्ती तो सबसे होती हैं लेकिन सिर्फ

कुछ लोग होते हैं जो भाई बन जाते हैं 


फर्क तो अपनी अपनी सोच

में है साहब, वरना दोस्ती भी

"मोहब्ब्त" से कम नहीं होती 


फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,

मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,

मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,

बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है! 


 दोस्तों से ही दोस्ती की शान होती है,

हो दोस्त तो महफिल भी अनजान होती है,

दोस्ती से ही जहाँ है कायम यारो,

दोस्ती ही रिश्तों की पहचान होती है। 


मिल जाते है कितनो को ख़ुशी,

मिट जाते हैं कितनो के गम,

मैसेज इसलिये भेजते है हम,

ताकि न मिलने से भी अपनी

दोस्ती न हो कभी कम।